Uttarakhand News - सीएम धामी आज से दिल्ली दौरे पर, प्रधानमंत्री समेत इन मंत्रियों से कर सकते हैं मुलाकात
| Apr 2, 2023, 12:00 IST
CM Dhami Delhi Visit - रविवार को सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की योजनाओं के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इससे पहले वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों की बैठक की, वह आज दिल्ली का रुख करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री का केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं। राज्य की रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर सीएम केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। उन्होंने पिछले दिनों रेल मंत्री से भेंट में देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां शुरू करने की बात की थी। वह फिर इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा करेंगे। सीएम, सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भी भेंट कर सकते हैं।
WhatsApp
Group
Join Now
