Uttarakhand News - ब्रेकिंग यहाँ चट्टान दरकने से दबा बाइक सवार, आवाजाही पर लगी रोक
Wed, 8 Feb 2023
| 
Uttarakhand News - अचाकन चट्टान दरकने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में एक बाइक सवार के दबने की सूचना है। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई है।
बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
