Uttarakhand News - योग कार्यक्रम को जा रहे मंत्री गणेश जोशी की गाड़ी काफिले से ठुकी, इस कारण से हो गया हादसा
 

 | 

देहरादून - उत्तराखंड में आज जगह - जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किये गए थे, योग के कार्यक्रम को जाते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के काफिले के वाहन टकरा गये और जिस वाहन में मंत्री सवार थे, वह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, मंत्री जोशी चोटिल नहीं हुए। यह घटना देहरादून में राजपुर रोड पर हुई है.

 

कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने बताया कि बहल चौक पर अज्ञात वाहन के आगे आने से यह दुर्घटना हुई और वाहन को बचाने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। हालाकि चिकित्सकों द्वारा मंत्री की गर्दन का एक्सरे करवाया गया, सभी प्रकार की जाँच ठीक होने के बाद उन्हें चिकित्सकों द्वारा उनकी सामान्य जाँच के बाद घर भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now