उत्तराखंड - यहां आवारा कुत्ते के काटने से युवक की मौत, यह एक गलती पड़ी भारी, वर्ना बच सकती थी जान 

 | 
उत्तराखंड - यहां आवारा कुत्ते के काटने से युवक की मौत, यह एक गलती पड़ी भारी, वर्ना बच सकती थी जान 

देहरादून - शहर में रेबीज संक्रमण से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। छह महीने पहले कुत्ते के काटने के बाद युवक ने एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई थी। रविवार को गंभीर लक्षण दिखने पर उसे दून अस्पताल लाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया।

दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मरीज को हाइड्रोफोबिया (पानी से डर), फोटोफोबिया (तेज रोशनी से डर), मुंह से लार गिरना और आक्रामक व्यवहार जैसे लक्षण थे। शुरू में डॉक्टर युवक की स्थिति को लेकर असमंजस में थे, लेकिन परिजनों द्वारा कुत्ते के काटने की जानकारी देने के बाद रेबीज की आशंका पुख्ता हुई।

परिजनों के अनुसार, युवक को छह महीने पहले एक आवारा कुत्ते ने काटा था, लेकिन उसने एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं ली। इस लापरवाही की कीमत अब जान से चुकानी पड़ी। एम्स ऋषिकेश में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां सोमवार सुबह करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई।

रेबीज का कोई इलाज नहीं - समय पर टीकाकरण ही एकमात्र उपाय - 
डॉ. बिष्ट के अनुसार, रेबीज संक्रमण का कोई इलाज नहीं है। केवल एंटी रेबीज वैक्सीन और इम्युनोग्लोब्युलिन (सीरम) ही बचाव का तरीका है। यदि किसी को कुत्ता काट ले, चाहे वह पालतू हो या आवारा, तो तुरंत वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

हर दिन 35 से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे - 
दून अस्पताल के आपात चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित अरुण ने बताया कि रोजाना करीब 35 मरीज एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए आते हैं, जिनमें से 10–12 गंभीर रूप से घायल होते हैं और उन्हें वैक्सीन के साथ सीरम भी लगाया जाता है। इन दिनों कुत्तों के काटने के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने और समय पर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है।

चेतावनी और जागरूकता की ज़रूरत - 
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि कुत्ते के काटने पर लापरवाही न बरतें, तुरंत अस्पताल पहुंचें और टीकाकरण कराएं। जागरूकता ही इस घातक बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है।

WhatsApp Group Join Now