Uttarakhand News - लड़की ने कुत्ते को बियर पिलाकर बनाई रील, अब पुलिस ने लिया एक्शन 

 | 

Uttarakhand News - सोशल मीडिया पर लाइक पाने और अपने व्यूज बढ़ाने के होड़ में लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. ऐसा ही एक वीडियो  राजधानी देहरादून से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने कुत्ते को बियर पिलाते हुए वीडियो बनाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है और युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल रील बनाने के चक्कर में युवती ने बेजुबान को जबरन बियर पिलाई और वीडियो बनाकर इस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया लड़की पालतू कुत्ते को जबरन बियर पिलाती दिख रही है और हंस भी रही है. वीडियो बना कर एक गाने के साथ रील के रूप में सोशल मीडिया साइट पर भी पोस्ट किया गया है।


बताया जा रहा है कि लड़की देहरादून के रेस कोर्स की रहने वाली है जिसका नाम खुशी सेमवाल है जिसने खुश आर्डर नाम भी प्रोफाइल पर यह वीडियो पोस्ट की थी. मजे की बात देखिए की लड़की ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था उसे दून पुलिस को भी टैक किया गया जब वीडियो का लिंक देखा गया तो उसमें एक वीडियो रील थी जिस वीडियो में युवती एक पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बियर पिलाती दिख रही है इतना ही नहीं इस वीडियो को कई लोगों द्वारा शेयर भी किया गया और इसमें बड़ी संख्या में लाइक भी थे.कई यूजर कमैंट्स भी कर रहे हैं। एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई भी ऐसे वीडियो न बनाये जो कानूनन अपराध हो किसी भी स्थिति में ऐसे वीडियो बनाने वाले को बख्शा नही जाएगा और सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now