Uttarakhand Cybar Crime - महिला IFS अफसर के साथ साइबर ठगी, कस्टमर केयर अधिकारी बन उड़ाए 98 हजार रुपये 

 | 

देहरादून - राजधानी देहरादून में एक महिला IFS (भारतीय वन सेवा) अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर उनके क्रेडिट कार्ड से 98 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली। अधिकारी को यह क्रेडिट कार्ड ICICI बैंक से 25 फरवरी को मिला था। 25 मार्च को उन्हें एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए सर्विस चार्ज के भुगतान की बात कही। महिला अधिकारी को संदेह हुआ, लेकिन ठग की बातचीत इतनी विश्वसनीय थी कि उन्होंने आई-मोबाइल ऐप खोल कर आवश्यक सेटिंग्स बदल दीं।

इसी दौरान अफसर के फोन पर 98 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। ठग ने भरोसा दिलाया कि यह सिर्फ लिमिट मैनेजमेंट की प्रक्रिया है और कोई राशि खर्च नहीं हुई। लेकिन कुछ समय बाद बैंक से रकम जमा करने की कॉल आई, तब जाकर अधिकारी को ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत साइबर थाने में की गई, जिसके बाद कैंट थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। एसएचओ कैलाश चंद भट्ट के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और ठगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now