Uttarakhand Crime - महिला एथलीट से दुष्कर्म का मामला, ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल की धमकी तक पहुंची वारदात

देहरादून - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महिला एथलीट के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर के बाद देहरादून नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

2024 में हुई थी घटना, अब दर्ज हुई एफआईआर -
यह मामला पिछले साल 20 सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। पीड़िता, जो उधम सिंह नगर निवासी एक एथलीट है, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने देहरादून आई थी। प्रतियोगिता के दौरान वह गांधी रोड स्थित एक धर्मशाला में ठहरी थी, जहाँ उसकी मुलाकात पिथौरागढ़ के एक पुरुष एथलीट से हुई, जो वर्तमान में रुद्रपुर में रह रहा है।

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म -
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने खिलाड़ियों के व्हाट्सएप ग्रुप से उसका मोबाइल नंबर लिया और कॉल व मैसेज के जरिए संपर्क बढ़ाया। एक दिन वह धर्मशाला में महिला के कमरे में आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल -
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
दोस्तों को भी भेजे अश्लील वीडियो -
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी निजी फोटो और वीडियो अपने दोस्तों को भी भेज दिए। आए दिन उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने अंततः देहरादून नगर कोतवाली में तहरीर दी। देहरादून नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि महिला एथलीट की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि, आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।