Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित छह लोग गिरफ्तार, होटल संचालक हुआ फरार

Uttarakhand Crime News - हरिद्वार जिले में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने सोमवार देर शाम रुड़की के सत्यम पैलेस होटल में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने तीन महिलाओं, दो पुरुष दलालों और होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य होटल संचालक सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता और उसका साथी निशांत फरार हो गए हैं। दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

तीन साल से चल रहा था गंदा कारोबार -
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह होटल बीते तीन वर्षों से लीज पर लेकर देह व्यापार का अड्डा बना दिया गया था। सूरज और निशांत इस अवैध गतिविधि को लंबे समय से चला रहे थे। बताया जा रहा है कि होटल की आड़ में ग्राहकों को बुलाया जाता था और युवतियों को अनैतिक कार्य में लगाया जाता था।

स्थानीय दलाल भी शामिल -
सूत्रों के अनुसार, अफजाल और मोहसिन नामक दो स्थानीय युवक ग्राहकों को लाने-ले जाने और सौदेबाजी में सक्रिय भूमिका निभाते थे। पकड़ी गई महिलाओं में से कुछ पहले भी जेल जा चुकी हैं और वे होटल संचालकों के संपर्क में थीं।
डिजिटल सबूत भी बरामद -
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, और डिजिटल डिवाइस भी जब्त की है, जो गिरोह की अवैध गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। पुलिस ने गंगनहर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस बोले– नहीं बख्शा जाएगा कोई -
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति इस अवैध नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।