Uttarakhand Crime - बेटे की मौत का बदला लेने के लिए किशोर की कर डाली हत्या, फिर कर दिया आत्मसमर्पण 

 | 

Uttarakhand Crime - हरिद्वार जिले में बेटे की मौत का बदला लेने के लिए पिता ने नमाज अदा करके अपने दोस्तों से मिलने जा रहे किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 17 वर्षीय साहिल बकरा ईद की नमाज पढ़ने के बाद मोहल्ले में अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था। आरोपी रियासत बाइक से साहिल के घर पहुंचा। इस दौरान जैसे ही साहिल अपने घर से बाहर निकला रियासत ने उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने साहिल का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साहिल की हत्या करने के बाद आरोपी रियासत ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व हरिद्वार जिले के मोहल्ला पठानपुरा के तीन युवक बकरा ईद के अगले दिन गंगनहर में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान रियासत के बेटे की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई थी। रियासत को शक था कि साहिल और उसका साथी उसके पुत्र की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। जिसके बाद रियासत साहिल से रंजिश रखने लगा। इसकी के चलते रियासत ने साहिल की हत्या कर दी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub