Uttarakhand Crime - गृह क्लेश ने उजाड़ा घर, पहले पति ने पत्नी की कर डाली हत्या, फिर पति ने खुद भी कर लिया सुसाइड 

 | 
Uttarakhand Crime - गृह क्लेश ने उजाड़ा घर, पहले पति ने पत्नी की कर डाली हत्या, फिर पति ने खुद भी कर लिया सुसाइड 

Uttarakhand Crime - राज्य में घरेलु हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, बीते दिन नैनीताल जिले से दो मामले सामने आये थे अब हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर वसंत कुंज से मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ई-रिक्शा चालक ने पहले अपनी पत्नी की निर्मम हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। गृह क्लेश से उपजे विवाद ने एक घर को मातम में बदल दिया। मृतकों की पहचान ऋषि (32 वर्ष) और वर्षा (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से यहां रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का मंजर बेहद भयावह था — महिला खून से लथपथ हालत में बेड पर मृत मिली, जबकि पति का शव छत पर पड़ा हुआ था।

हत्या के बाद खुदकुशी, सिर पर डंडे और सरिया के गहरे वार - 
पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी के सिर पर डंडे और सरिए से गंभीर वार किए गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने आत्महत्या कर ली। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। जब कई प्रयासों के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो छत के रास्ते अंदर प्रवेश किया गया।

संतान को लेकर चलता था विवाद, महिला ने मांगी थी मदद - 
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दंपति के बीच संतान को लेकर अक्सर विवाद होता था। सोमवार देर रात मृतका ने अपनी एक परिचित महिला को फोन कर मदद मांगी थी और घर आने की बात कही थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंच पाई। पड़ोसियों के अनुसार, ऋषि और वर्षा की शादी को कई साल हो चुके थे, लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच तनाव रहता था। वर्षा ने कुछ समय पहले अपनी एक सहेली को फोन कर अपनी परेशानी भी साझा की थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच जारी - 
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोग उन्हें एक सामान्य दंपति के रूप में जानते थे। मामले की गहन जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now