Uttarakhand Crime - पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की पत्नी का कर दिया मर्डर, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट
Uttarakhand Crime - उत्तराखंड से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक पूर्व सैनिक ने अपने ही छोटे भाई के पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के गैरसैंण, हरसारी गांव में पूर्व सैनिक विनोद सिंह चौहान ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि बीते देर रात जिला कंट्रोल रूम से उक्त घटना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी.जिसके बाद थाना अध्यक्ष गैरसैंण को सूचना दी गई और घटनास्थल पर जाने के लिए निर्देशित किया गया. सूचना पाकर गैरसैंण थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि आरोपी पूर्व सैनिक विनोद सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.