Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में ONGC के पूर्व इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए मौके पर ऐसा क्या मिला

 | 

Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आज जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में रह रहे रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एंक्लेव में रह रहे 75 वर्षीय एके गर्ग अकेले रहते थे और उनकी एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी थी और नोएडा में रहती है. 


जानकारी के मुताबिक देर शाम पड़ोसियों ने उनके घर से चिल्लाने की आवाज सुनी. जिसके बाद तत्काल पुलिस को पड़ोसियों ने सूचित किया.सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी को अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.


एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है और बहरहाल अभी सभी बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल जारी है.आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है. पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर लेगी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

बता दें कि मकान के अगले हिस्से में अशोक कुमार रहते थे और पिछले हिस्से में किराएदार रहते थे. 30 नवंबर को किराएदार मकान छोड़कर गया था. इसके बाद मकान पर पेंट कराया और दरवाजे पर मकान खाली होने संबधी विज्ञापन लगा दिया. जानकारी के अनुसार घर पर दो चाय के कप भी रखे हुए थे, जोकि हत्या से कुछ देर पहले के ही लग रहे थे. ऐसा भी हो सकता है कि आरोपी को वह पहले से जानते हो. पत्नी के निधन हो जाने के बाद वो अकेले रहते थे. जानकारी के अनुसार उनके घर होम डिलीवरी वाले आते रहते थे.
 

WhatsApp Group Join Now