Uttarakhand Crime - नशे के लती पति ने धारदार हथियार से काट डाला पत्नी का गला, मौत के बाद भी करता रहा वार

 | 
Uttarakhand Crime - नशे के लती पति ने धारदार हथियार से काट डाला पत्नी का गला, मौत के बाद भी करता रहा वार

पिथौरागढ़ - उत्तराखंड के सीमावर्ती झूलाघाट क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात झूलाघाट कस्बे से सटे कानड़ी गांव में एक नशे के आदी युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद भी वह पत्नी के शव पर बर्बरता से वार करता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 37 वर्षीय गंभीर चंद उर्फ गणेश चंद के रूप में हुई है, जो झूलाघाट गैस एजेंसी में कार्यरत था। आरोपी ने पारिवारिक कहासुनी के बाद 25 वर्षीय पत्नी कमला चंद पर बड्याट (एक धारदार हथियार) से हमला कर दिया। कमला की मौके पर ही मौत हो गई।


हत्या के बाद पड़ोसी के घर पहुंचा आरोपी - 
हत्या के बाद आरोपी गंभीर चंद अपने दो वर्षीय बेटे किट्टू को लेकर पास में ही रहने वाले पड़ोसी ललित चंद के घर पहुंचा। खून से सना हुआ गणेश देख पड़ोसी घबरा गये। जब वे उसके साथ उसके घर पहुंचे तो देखा कि वह अब भी मृतका के शव पर हमला कर रहा था। शोर मचने पर गांव के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य - 
झूलाघाट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर हत्यारे को गिरफ्तार किया। मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चरस का पुराना लती है और नशे की हालत में यह वारदात की गई।

पत्नी मायके में रह रही थी, हाल ही में लौटी थी - 
मृतका नेपाल के बैतड़ी जिले के जरगौ गांव निवासी प्रमोद चंद की पुत्री थी। चाचा भानी चंद के अनुसार, पति गणेश अक्सर कमला के साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर वह पांच माह पहले मायके चली गई थी। हाल ही में ससुराल पक्ष के कहने पर उसे वापस भेजा गया था।

मायके पक्ष के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम - 
कमला के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है, जो नेपाल से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

WhatsApp Group Join Now