Uttarakhand Crime - खड़ी टैक्सी गाड़ी में मिला महिला और पुरुष का मिला शव, आसपास में फैली सनसनी 
 

 | 
Uttarakhand Crime - खड़ी टैक्सी गाड़ी में मिला महिला और पुरुष का मिला शव, आसपास में फैली सनसनी 

Uttarakhand Crime - बीच सड़क में एक एक टैक्सी गाड़ी में महिला और एक पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड की यह घटना है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

 

सूचना के आधार पर थाना राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा तो कार में एक व्यक्ति (50 वर्षीय) और एक महिला (45 वर्षीय) मृत अवस्था में सामान्य रूप से बैठे मिले. घटना की प्राथमिक जानकारी से पता चला कि वाहन मृतक का ही था. दोनों कांठ बांग्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं और व्यक्ति वाहन चालक है, जबकि महिला विधवा है. थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण में कोई संदिग्ध चीजें नहीं पाई गई हैं और दोनों मृत अवस्था में सामान्य रूप से गाड़ी में बैठे पाए गए.


दोनों के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में कोई आशंका जाहिर नहीं की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई की दोनों शराब का सेवन करते थे और घटना के समय गाड़ी का इग्निशन ऑन था.प्रथम दृष्टया में संभवत दोनों द्वारा अत्यधिक शराब पीने और गाड़ी में AC की गैस और तापमान के प्रभाव से मृत्यु होने की संभावना प्रतीत हो रहा है.घटनास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया, निरीक्षण के दौरान फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कोई भी संदिग्ध वस्तु,साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now