देहरादून - तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर सीएम योगी, बद्री और केदार के भी करेंगे दर्शन, जानिए पूरा कार्यक्रम
देहरादून - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Uttarakhand Three Day Visit) आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। शाम को वह देहरादून पहुचेंगे और राजधानी में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद (INTER-STATE COUNCIL SECRETARIAT Uttarakhand) की यह 24वीं बैठक है। बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Ministar India Amit Shah) की अध्यक्षता में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आयोजित होगी। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा।