Uttarakhand Cabinet - धामी कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी, पढ़ें अन्य फैसले

 | 

Uttarakhand Cabinet - प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज मंगलवार को राज्य सचिवालय में संपन्न हुई। इस दौरान देश और दुनिया के निवेशकों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए  कैबिनेट ने प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी दे दी। वहीं, पम्प स्टोरेज पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई है। 


1. सचिवालय प्रशासन में 4 कनिष्ठ सहायक को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नौकरी को हरी झंडी

2 ओली में वर्ल्ड क्लास का स्कीइंग डेस्टिनेशनखेल के बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी

3 उधमसिंहनगर में गैस आधारित प्लांट के लिए गैस पर लगने वाले VAT को खत्म किया गया

4 बद्रीनाथ धाम में मास्टरप्लान के अनुसार कलाकृति को धाम के इतिहास को दीवारों दर्शाया जाएगा. यह काम पुरानी INI डिजाइन स्टूडियो को ही दिया गया

5 सेवा क्षेत्र पॉलिसी को हरी झंडी, आयुर्वेद, वेलनेस, स्पोर्ट्स, IT , डाटा सेंटर आदि को सब्सिडी दी जाएगी, लैंड एलॉटमेंट अभी करेगी सरकार

6 पंप स्टोरेज प्लांट पॉलिसी को हरी झंडी. पिक आवर्स में स्टोरेज प्लांट की होगी महत्वपूर्ण भूमिका। बिजली कटौती को दूर करने के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

7. ओली को वर्ल्ड क्लास स्कीम का हिस्सा बनाने के लिए ओली विकास प्राधिकरण बनाया गया

सेवा क्षेत्र की नीति को मंजूरी। 
स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, वेलनेस सेंटर, शिक्षा, फिल्म व मीडिया, स्पोर्ट्स, आईटी को शामिल करते हुए पालिसी बनाई गई है। इसमें कुछ रियायतें दी गई हैं। इसमें 25% कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी।

मिनिमम पूंजी निवेश: स्वास्थ्य मैदान में 200 करोड़, पहाड़ में 25 करोड़।
योग सेंटर: मैदान में 50, पहाड़ में 25
स्कूल: मैदान में 50, पहाड़ में 25
यूनिवर्सिटी : मैदान में 50, पहाड़ में 25
डेटा सेंटर: मैदान में 100 और पहाड़ में 50 करोड़ वालों को इस नीति का लाभ मिलेगा।

पम्प स्टोरेज पॉलिसी मंजूर
नॉन पीक आवर में पैदा बिजली से पीक आवर में बिजली बनेगी। इसमें लोकल एरिया डेवलपमेंट चार्ज नहीं देना होगा। ट्रांसमिशन चार्ज भी नहीं देना होगा। निजी विकासकर्ताओं का चयन निविदा से होगा। अगर वह कोई अपना स्थान चुनकर बताते हैं तो उन्हें सीधे सुविधा मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now