Uttarakhand Budget Live - उत्तराखंड में आज धामी सरकार इस समय पेश करेगी बजट, जानिए कैसा होगा राज्य का बजट 

 | 

Uttarakhand Budget - उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार आज, 20 फरवरी 2025 को, अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। इस बजट का अनुमानित आकार लगभग 1 लाख करोड़ रुपये है। बजट में तकनीकी विकास पर विशेष जोर देने के साथ-साथ आगामी 2027 के चुनावों की छाप भी दिखाई दे सकती है। सरकार से लोकलुभावन और कल्याणकारी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। यह पहली बार है कि विधानसभा सत्र ई-विधानसभा के रूप में आयोजित किया गया है। 

बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा पहुंच चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पहली बार काम करने वाली 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना में शामिल कर पांच साल में दो करोड़ तक का सावधि ऋण प्रदान किया जाएगा। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने बजट में एमएसएमई व स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने का प्रावधान कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now