UBSE Board Result- उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, जानिये कौन रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स

 | 

रामनगर - उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। राज्य के छात्र-छात्राएं लंबे समय से इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [ubse.uk.gov.in](http://ubse.uk.gov.in) और [uaresults.nic.in](http://uaresults.nic.in) पर जाकर देख सकते हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा परिणामों की घोषणा की। इस वर्ष कक्षा 10वीं का परिणाम 90.77% रहा, जबकि 12वीं का परिणाम 83.23% दर्ज किया गया।

टॉपर्स की बात करें तो—
कक्षा 10वीं में fकमल चौहान ने टॉप किया है। बागेश्वर निवासी कमल को 99.20% अंक प्राप्त हुए हैं।  
-कक्षा 12वीं में अनुष्का राणा टॉपर बनी हैं। उन्होंने 98.60% अंक हासिल कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक** आयोजित की गई थीं। प्रदेशभर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए थे। कुल 2,23,403 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया—जिसमें 10वीं के 1,13,690 और 12वीं के 1,09,713 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

बोर्ड परीक्षा परिणामों के साथ ही अब राज्य के छात्रों का अगला कदम उच्च शिक्षा और करियर की दिशा में होगा। सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं!

WhatsApp Group Join Now
News Hub