देहरादून - केदारनाथ हेलीकाप्टर हादसे में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी के बयान से मचा घमासान, सवाल पूछने पर बिफरे दुष्यंत गौतम

देहरादून - केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एक ओर जहां पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का बयान नए विवाद का कारण बन गया है। हादसे में सात लोगों की मौत के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछे, तो वे झल्ला उठे और बोले — "बिना एक्सिडेंट की गारंटी के आप ही हेलिकॉप्टर उड़ा लीजिए। आप योजना बना लीजिए।" उनके इस बयान को न सिर्फ असंवेदनशील माना जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल भी हो गया है। यूजर्स इस बयान को लेकर भाजपा नेता की आलोचना कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसे गंभीर हादसे पर यह कैसा गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।

देहरादून - केदारनाथ हेलीकाप्टर हादसे में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी के बयान से मचा घमासान, सवाल पूछने पर बिफरे दुष्यंत गौतम pic.twitter.com/yD7A1Praw3
— News Today Network (@newstodaynetwo1) June 16, 2025
क्या है मामला?
दरअसल, रविवार सुबह 5:20 बजे के करीब केदारनाथ से फाटा लौट रहा एक हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग जिले में क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसा चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पत्रकारों ने इसी संदर्भ में जब दुष्यंत गौतम से सवाल पूछा कि सरकार इस तरह की दुर्घटनाओं को लेकर क्या तैयारी कर रही है और जवाबदेही किसकी बनती है, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तंज कसा।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा -
उनके बयान के वायरल होते ही ट्विटर, फेसबुक सहित तमाम सोशल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे "संवेदनहीनता की पराकाष्ठा" बताया, तो कुछ ने लिखा — "जब नेता दुख बांटने की बजाय पत्रकारों पर ही उल्टा बरसने लगें, तो समझिए सत्ता का घमंड चरम पर है।"
विपक्ष ने भी साधा निशाना -
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दुष्यंत गौतम के इस बयान को "अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक" बताया। उन्होंने कहा — "आपकी अन्दर की संवेदनाएं मर चुकी हैं या शायद कभी थीं ही नहीं। शर्म और हया से कोई नाता नहीं दिखता।" उन्होंने यह भी मांग की कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को पार्टी स्तर पर जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।