उत्तराखंड - अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर कसता जा रहा है शिकंजा, यहां आवास पर नोटिस चस्पा, गिरफ्तारी वारंट की तैयारी
हरिद्वार/सहारनपुर - अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों में बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश न होने पर अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने सहारनपुर पहुंचकर उर्मिला के आवास पर नोटिस चस्पा किए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उर्मिला सनावर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने में दर्ज मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं। इससे पहले बहादराबाद थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी उसे नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन वह अब तक जांच में शामिल नहीं हुई। तीन बार नोटिस जारी होने के बावजूद पेश न होने को पुलिस गंभीरता से ले रही है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य स्तर की एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। एसटीएफ को भी उर्मिला की तलाश में लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि तय समय सीमा के भीतर उपस्थित न होने की स्थिति में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम उछाले जाने पर हुआ था मुकदमा -
उल्लेखनीय है कि भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच सामने आए एक ऑडियो क्लिप के बाद यह विवाद सुर्खियों में आया था। ऑडियो में अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम उछाले जाने के बाद मामला और गहरा गया।
इस प्रकरण को लेकर शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की ओर से बहादराबाद थाने में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए उर्मिला को नोटिस भेजे।
अब ज्वालापुर और झबरेड़ा थानों में भी नोटिस चस्पा किए जाने के बाद पुलिस का रुख और सख्त हो गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि उर्मिला सनावर दो दिन के भीतर जांच में शामिल नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराने की कार्रवाई की जाएगी।
