Uttarakhand Accident - जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन युवाओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस 
 

 | 

Uttarakhand Accident - उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार जान ले रहे हैं। ताज़ा मामला देहरादून के विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लेबर चौक के पास एक स्कूटी सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह हादसा सोमवार देर रात करीब 11:10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही सेलाकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में सूरज (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल (22 वर्ष) और मुकेश (26 वर्ष) को इलाज के लिए सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

थाना सेलाकुई के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के अनुसार, तीनों युवक सेलाकुई की एक निजी कंपनी में काम करते थे। बीती रात वे अपने दोस्त सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी के बाद वापस लौटते हुए शराब के ठेके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now