Uttarakhand Accident - शारदा नदी में कार गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत, परिवारों में मचा कोहराम 
 

 | 

Uttarakhand Accident - खटीमा ऊधम सिंह नगर जिले में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी में डूब गई। इस हादसे में चालक, महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से कार निकाल कर शवों को निकाला बाहर। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय में रखा गया है।


जानकारी के मुताबिक खटीमा (Khatima Car Accident) के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब गुरुवार देर रात शारदा नहर में इनोवा कार गिरी, मृतका द्रोपदी देवी जहां लोहियाहेड पॉवर हाउस में कार्यरत थी। वही बीते देर शाम चकरपुर अंजनिया निवासी अपने भाई मोहन चंद के घर से अपने भाई के दो बच्चो को लेकर अपने लोहियाहेड स्थित घर को शारदा नहर मार्ग से होकर कार के माध्यम से लौट रही थी। मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। जिस पर उसे कार लोहियाहेड हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पुलिस द्वारा कार से 5 लोगों को बाहर निकाले जाने पर उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीँ खटीमा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

मृतको का विवरण - 

मृतक द्रोपति देवी उम्र 34 वर्ष वाइफ ऑफ देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी।

ज्योति D/O स्वर्गीय देवेंद्र निवासी लोहियाहेड,खटीमा।(मृतका द्रोपदी की बेटी)

मोहन सिंह धामी s/o बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा।(कार चालक)

दीपिका D/O मोहन चंद, उम्र 7वर्ष ,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा।

सोनू उम्र 5वर्ष,पुत्र मोहन चंद,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा।


(Car Fell Into Sharda River In Khatima Five People Including Woman Died Khatima)