UKSSSC Van Daroga - वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 | 

UKSSSC Van Daroga Bharti Admit Card - उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ( UKSSSC ) ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 11 जून को प्रदेश में 139 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया अपनी दूसरी परीक्षा को लेकर भी खास एहतियात बरत रहे हैं जिलावार पुलिस-प्रशासन द्वारा बैठकें की जा रहीं। सोमवार को आयोग ने एडमिट कार्ड जारी किए। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि की जरूरत होगी। परीक्षा आठ जिलों के 139 केंद्रों पर होगी, जिसमें 51,961 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड संग रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधारकार्ड या फोटोयुक्त पहचानपत्र, काला बाल प्वाइंट पेन लेकर जाना होगा।  बताया कि पेंसिल, रबर, ब्लेड, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा। परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे प्रवेश शुरू होंगे। 10:30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

WhatsApp Group Join Now