UKPSC Result : इस परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जानिए कब होगा चुने गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 
 

 | 

UKPSC Results 2023 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी (UKPSC Forest Officer Main Exam Result Released) कर दिया है। चुने हुए अभ्यर्थियों के लिए आयोग अक्तूबर माह में साक्षात्कार आयोजित कराएगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी होगा। दूसरी ओर, आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है।


आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल 26 से 30 दिसंबर के बीच हुआ था। परीक्षा में 146 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में इनके लिए साक्षात्कार कराएगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। इस परिणाम के साथ ही अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।
 

WhatsApp Group Join Now