UKPSC ने जारी किया भर्तियों का संशोधित कैलेंडर, जानिए भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथि 

 | 

UKPSC News - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 32 भर्तियों का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है, जिनमें से नौ भर्तियां कराई जा चुकी हैं। नए कैलेंडर में आयोग ने पेपर लीक की वजह से रद्द हुई एई भर्ती परीक्षा को भी शामिल किया है, जो कि 13 से 18 अगस्त के बीच होगी।

 

आयोग ने सभी भर्तियों की वर्तमान स्थिति भी बताई है, जिनमें से 15 भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) शासन स्तर पर लंबित हैं। इनमें बदलाव होने के बाद ही विज्ञप्ति जारी हो सकेगी। आयोग के मुताबिक, इस महीने पर्यावरण पर्यवेक्षक भर्ती, मानचित्रकार-प्रारूपकार भर्ती का विज्ञापन जारी करने की योजना है।

 

भर्ती का नाम -  परीक्षा की संभावित तिथि - 

सहायक लेखाकार भर्ती- 07 मई

उप निरीक्षक पुलिस भर्ती- मई के बाद

पर्यावरण पर्यवेक्षक- पूर्व में सात मई तय थी, अब विज्ञापन जारी होने के बाद तय होगी।

वैज्ञानिक अधिकारी विधि विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती- पूर्व में 24-26 मई थी, लेकिन अब 16-17 मई को होगी।

मानचित्रकार प्रारूपकार भर्ती- पूर्व में चार जून को प्रस्तावित थी, अब विज्ञापन जारी होने के बाद तय होगी।

ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक विधि विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती- 12-15 जून।

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती- 18 जून।

पीसीएस प्री परीक्षा- 02 जुलाई।

लोवर पीसीएस प्री व सफाई निरीक्षक परीक्षा- 23 जुलाई।

उत्तराखंड एई भर्ती परीक्षा- 13-18 अगस्त।

अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा- 20 अगस्त।

पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा- 23-26 अगस्त।

समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा- 13-14 सितंबर।

व्यवस्थापक व्यवस्थाधिकारी परीक्षा- 24 सितंबर।

पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 मुख्य परीक्षा 01 अक्तूबर।

गन्ना पर्यवेक्षक-दुग्ध पर्यवेक्षक परीक्षा- 08 अक्तूबर।

संभागीय निरीक्षक प्राविधिक मुख्य परीक्षा- 16-17 अक्तूबर।

वन क्षेत्राधिकारी, लौगिंग अधिकारी परीक्षा- 05 नवंबर।

प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक मुख्य परीक्षा-08 नवंबर।

वन निगम स्केलर परीक्षा- 19 नवंबर।

पीसीएस मुख्य परीक्षा- 11-15 दिसंबर।

अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक परीक्षा- 17 दिसंबर।

बंदीरक्षक लिखित परीक्षा- 24 दिसंबर।

लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा, सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा- 27-28 दिसंबर।

UKPSC Revised Calendar Of Recruitment Of Public Service Commission

WhatsApp Group Join Now