हल्द्वानी - तो मध्यप्रदेश के दो भाइयों ने इस वजह से 700 किलोमीटर दूर आकर खाया सल्फास, आज मामा पहुचंगे हल्द्वानी 
 

 | 
हल्द्वानी - तो मध्यप्रदेश के दो भाइयों ने इस वजह से 700 किलोमीटर दूर आकर खाया सल्फास, आज मामा पहुचंगे हल्द्वानी 

हल्द्वानी – मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दो सगे भाई 700 किलोमीटर दूर काठगोदाम क्षेत्र के जंगल में संदिग्ध हालात में बेहोश मिले। मौके पर मिले सल्फास के रेपर से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया, जहाँ बड़ा भाई शिवेश मिश्रा (21) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि छोटा भाई बृजेश मिश्रा (20) की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जंगल में बेहोश मिले दोनों भाई - 
बुधवार दोपहर बाद काठगोदाम के भदयूनी मार्ग पर शीतलाघाट फिल्टर प्लांट के पास दोनों युवक बेहोश पड़े मिले। प्लांट के ऑपरेटर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को एसटीएच पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक दोनों भाइयों ने काठगोदाम में खाना खाया। इसके बाद दोनों ने एक दुकान से सल्फास खरीदा और नैनीताल रोड की तरफ टैक्सी से गए। इसके बाद जंगल में जाकर सल्फास गटक लिया। 

माता-पिता की मौत से थे सदमे में - 
सूत्रों के मुताबिक, शिवेश और बृजेश के माता-पिता ने पांच महीने पहले विषाक्त गटककर जान दी थी। तब से वह कभी अपने नानी-नाना तो कभी दूसरे रिश्तेदारों के यहां रह रहे थे। माता-पिता के जाने के बाद दोनों तनाव में थे। दोनों भाई लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे लेकिन रोजगार नहीं मिल पा रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों बिना किसी को बताए यहां आए थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।


पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों भाइयों ने 23 अक्तूबर के बाद किसी से कोई बातचीत नहीं की थी। उनके मोबाइल फोन फॉर्मेट मिले, जिससे किसी परिजन से संपर्क करना मुश्किल हो गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालने के बाद पुलिस को रीवा स्थित उनके परिचितों से संपर्क करने में सफलता मिली।

पुलिस जांच जारी - 
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मौके से सल्फास का रेपर बरामद किया गया है। परिजनों के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया। परिजनों के शुक्रवार तक हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। फिलहाल शिवेश का शव मोर्चरी में रखा गया है और बृजेश का इलाज जारी है।


एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि मौके से सल्फास का रेपर मिला है। दोनों भाइयों ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता परिजनों के आने के बाद ही लग पाएगा। दोनों भाइयों के मामा सहित अन्य परिजन शुक्रवार तक यहां पहुंचेंगे। 

WhatsApp Group Join Now