हल्द्वानी - नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने इतने इंजेक्शन किये बरामद
हल्द्वानी - नैनीताल जिले में नशे पर अंकुश लगाने और लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई है। टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने हेतु क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुल 20 नशीले इन्जेक्शन के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
06 अगस्त को प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़, कानि0 दिलाशद अहमद व कानि0 मुन्ना सिह के द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त मौ0अनस पुत्र मौ0 साबिर नि0 नई बस्ती मलिक का बगीचा, नैनीताल पब्लिक स्कूल के पीछे थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष, अभियुक्त मौ0फिरोज पुत्र अहमद रजा नि0 ला0नं0 13 इमरजेन्सी मेडिकल स्टोर के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष के कब्जे से क्रमशः 10 अदद इन्जैक्शन BUPINE ( BUPRENORPHINE INJECTION IP 02 ML) व 10 अदद् इंजेक्शन AVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML) कुल 20 नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए मलिक का बगीचा नैनीताल पब्लिक स्कूल के पास थाना-बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। थाना बनभूलपुरा में अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर नं0-220/2023 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।