हल्द्वानी - शहर में तीन दिन में तीन किशोरियां संदिग्ध हालात में लापता, बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल, एक ने छोड़ा भावुक पत्र

हल्द्वानी - शहर में किशोरियों के संदिग्ध हालात में लापता होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन दिनों के भीतर मुखानी और बनभूलपुरा थाना क्षेत्रों से तीन किशोरियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। तीनों ही मामलों में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इनमें से एक किशोरी ने घर छोड़ने से पहले एक भावुक पत्र भी लिखा है, जिसने परिवारजनों को झकझोर कर रख दिया।

पहली घटना – 14 वर्षीय किशोरी लापता -
20 जून को कठघरिया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी 14 वर्षीय बेटी शाम करीब 4 बजे घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। मुखानी पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

दूसरी घटना – “मेरे पापा मुझसे प्यार नहीं करते...”
21 जून को कमलुवागांजा निवासी व्यक्ति की 16 वर्षीय भांजी घर से निकलने के बाद लौटकर नहीं आई। बाद में घर में उसका लिखा एक पत्र मिला जिसमें उसने लिखा, “मेरे पापा मुझसे प्यार नहीं करते, इसलिए मैं घर छोड़ रही हूं।” इस मामले ने परिवार और समाज को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
तीसरी घटना – बनभूलपुरा से 16 वर्षीय लड़की लापता -
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी, जो लाइन नंबर 8 में एक घर में बच्चों की देखभाल का काम करती थी, 21 जून की रात करीब 8 बजे घर के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं पहुंची। तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस का बयान -
मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि सभी मामलों में गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस टीमें सक्रिय रूप से तलाश में लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
चिंता का विषय बनी घटनाएं -
तीन किशोरियों का इस तरह से लापता होना शहरवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। परिजनों और समाज में डर का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।