हल्द्वानी- कक्षा 10 की तीन छात्राएँ ट्रेन में बैठकर पहुँच गई लखनऊ, वजह जानकर रह जायेंगे दंग
लालकुआं - बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्ययनरत कक्षा 10 की तीन छात्राएं शनिवार को गलती से ट्रेन में बैठकर लखनऊ पहुंच गईं। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस की सक्रियता से देर रात तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ानाला क्षेत्र के अलग-अलग परिवारों की ये तीनों छात्राएं शनिवार सुबह अन्य बच्चों के साथ स्कूल के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। इससे चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल सर्विलेंस के माध्यम से जांच शुरू की, जिसमें तीनों छात्राओं की लोकेशन लखनऊ में पाई गई।
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए छात्राओं से संपर्क कर उन्हें विश्वास में लिया और बातचीत के बाद बरेली आने को कहा। पुलिस टीम परिजनों को साथ लेकर बरेली पहुंची, जहां से तीनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद छात्राओं की काउंसलिंग कराई गई तथा चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे अपनी एक सहेली का जन्मदिन मनाने पंतनगर जा रही थीं, लेकिन गलती से गलत ट्रेन में बैठ गईं और लखनऊ पहुंच गईं। घरवालों के डर के कारण वे स्वयं वापस नहीं आ पा रही थीं। पुलिस द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया।
