हल्द्वानी - गोलीकांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 11 पहुंच चुके सलाखों के पीछे, इस वजह से हुआ था झगड़ा

हल्द्वानी - शहर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते 23 जून को बिड़ला स्कूल के पास हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोलीकांड में एक युवक को गोली लगी थी और तीन युवक मारपीट में घायल हो गए थे। पुलिस इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं।

कोतवाल राजेश यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में ओम जोशी (23 वर्ष), बलवंत बोरा (20 वर्ष) और पियूष रावत (21 वर्ष) शामिल हैं। तीनों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से गन्ना सेंटर क्षेत्र से दबोचा। पुलिस के अनुसार, ये तीनों फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदलते रहे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण -
ओम विपुल जोशी पुत्र विपिन चंद्र जोशी, निवासी छड़ायल नायक, थाना मुखानी, जिला नैनीताल
पियूष रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत, निवासी रेशमबाग इंद्रा कॉलोनी कुसुमखेड़ा, थाना मुखानी, जिला नैनीताल
बलवंत बोरा पुत्र स्व. दीपक सिंह बोरा, निवासी करायल जौलासाल, हल्द्वानी, जिला नैनीताल
पुलिस के अनुसार, इस घटना की जड़ एक क्रिकेट मैच के दौरान दो युवकों के बीच हुआ विवाद था, जो बाद में हिंसक झड़प और गोलीबारी में तब्दील हो गया। घटना के बाद से ही पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी, जो लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस मामले में पीड़ित जितेंद्र मेहरा निवासी बल्यूटिया आनंदपुर द्वारा FIR दर्ज करवाई गई थी। अब भी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
23 जून की रात प्रेमपुर लोश्ज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास कुछ युवकों ने फायरिंग की थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।