Sarkari Jobs - उत्तराखंड में हजारों सरकारी नौकरियां कर रही आपका इंतजार, इन खाली पदों पर होंगी भर्तियां, बांध लीजिये कमर 

 | 

Government Jobs In Uttarakhand - उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, लिहाजा प्रदेश में हजारों खाली पड़े पदों पर धामी सरकार जल्दी ही भर्तियां करवाने जा रही है. उत्तराखंड के 11 विभागों में खाली पड़े समूह "ग" के कुल 4405 पदों पर सितंबर महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार की ओर से आयोग को भेजे गए अधियाचन के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 सितंबर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है. 


11 विभागों के इन पदों पर होगी भर्ती - Uttarakhand 11 Department Group "C" Recruitment 
सरकार यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नौकरी दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है. इसमें, पुलिस दारोगा और शिक्षकों के सैकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में धामी सरकार ने करीब 11 विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने का सिलसिला जारी रखने का निर्णय लिया है. आयोग के अनुसार, पुलिस आरक्षी के 2000 पद, वन आरक्षी के 700 पद, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक के 1200 पद, वैयक्तिक सहायक के 280 पद, वैज्ञानिक सहायक के 50 पद, स्नातक स्तरीय 50 पद, सहायक विकास अधिकारी के 40 पद, वाहन चालक 25 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, प्राइमरी शिक्षक एसटी के 15 पद, आईटीआई विभिन्न ट्रेड के 35 पदों पर भर्ती की जानी है.


तीन सालों में 16 हजार युवाओं को नौकरी मिली - धामी 
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद इन 23 सालों के भीतर युवाओं को वर्तमान समय में  युवाओं को रिकॉर्ड नौकरी मिली हैं. पिछले तीन सालों के भीतर 16 हजार युवाओं को अब तक नौकरी मिल चुकी हैं. आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के अनुसार, 11 विभागों के करीब 4405 पदों पर भर्ती के अधियाचन को मंजूरी मिली हैं. लिहाजा, आयोग ने इन खाली पड़े पदों के सापेक्ष भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है और 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.  

 

 

Tags - Uttarakhand Group C 4405 Jobs Post, Uttarakhand Group C Job Vacancy, उत्तराखंड समूह ग सरकारी नौकरी, Uttarakhand Government Latest Job, Uttarakhand Government Jobs, Group C Recruitment Uttarakhand, Government Job in Uttarakhand. UKSSSC Jobs, UKPSC Jobs In Uttarakhand, Uttarakhand Police Vacancy, Teacher Vacancy in Uttarakhand, Uttarakhand forest guard Vacancy 2024. 
 

WhatsApp Group Join Now