हल्द्वानी - महिंद्रा शोरुम के मालिक की तिजोरी उठा ले गए चोर, लाठी - डंडे और हथियारों से लैस थे बदमाश

हल्द्वानी - शहर में चोरों का आतंक इस कदर है कि अब इन्हें पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. बड़े-बड़े शोरूम में भी नकाबपोश बदमाश धावा बोलने लगे हैं.
दरअसल रामपुर रोड स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा बजरंग शोरुम (Mahindra Bajrang showroom Rampur road Haldwani) के मालिक संजय अग्रवाल उर्फ़ गोलू ने न्यूज़ टुडे नेटवर्क से बातचीत में बताया की वह शनिवार रात घर में सो रहे थे. दुसरे फ्लोर में उनकी केबिन के पास तिजोरी रखी थी. नकाबपोश बदमाश पहले उनके शोरूम में घुसे और दरवाजा तोड़कर दुसरे फ्लोर में घुस गए। लाखों रुपए से भरी तिजोरी को ऊपर के फ्लोर से बदमाशों ने पहले नीचे फेंका और फिर तिजोरी को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। इतना ही नहीं शातिर चोर सीसीटीवी की दो डीवीआर भी साथ ले गए।

महिंद्रा बजरंग मोटर्स के ऑनर संजय अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब चोर उनके शोरूम में घुसे तो वह लाठी डंडे और हथौड़ों से लैस थे, कैश से भरी उनकी तिजोरी को भी बदमाश लेकर फरार हो गए। पीड़ित शोरूम मालिक ने जल्दी से जल्दी पुलिस से चोरों को पकड़कर खुलासा करने की मांग की है।

सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिलते हो पुलिस और एसओजी की टीमें लगा दी गई है, साथ ही फिंगर सेंसर भी ले लिए गए हैं। सीओ ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है की पूर्व में शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों को तिजोरी के बारे में पता होगा, उन्होंने बताया की यहां काम करने वाले कर्मचारियों और पूर्व में शोरूम को छोड़कर गए वर्करों से भी पूछताछ की जा रही है, सीओ ने कहा पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी।