Haldwani Violence - बनभूलपुरा दंगों में शामिल यह पांच महिलायें भी गिरफ्तार, अभी कई और महिलायें हैं रडार पर 
 

 | 

Haldwani Violence -  8 फरवरी को वनभुलपुरा में हुए दंगों के मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक उसके बेटे अब्दुल मुईद समेत 80 से अधिक आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार कर लिया है। हल्द्वानी पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई है, आज पुलिस ने दंगे के मामले में पांच बुर्काधारी महिला पत्थरबाजों को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने महिलाओं पर कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, बनभूलपुरा मामले में अभी कई और महिलाओं की गिरफ्तारी होनी है।

null


इस पूरे मामले का आज एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने खुलासा करते हुए बताया पुलिस में इस मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी की गई थी।  इन सभी को पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है ।

गिरफ्तार महिला अभियुक्त - 
शहनाज पत्नी स्व० जमील अहमद उम्र-45 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी उम्र 33 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

शमशीर पुत्री स्व० ज़मील अहमद उम्र-25 वर्ष निवासी तीसरी बन्द गली मलिक का बीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

सलमा पत्नी नफीस अहमद उम्र- 50 वर्ष निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

रेशमा पत्नी मौ० यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-45 वर्ष। 

WhatsApp Group Join Now