नैनीताल - काठगोदाम सिमलिया साननी सहित यह 14 सड़कें हुई बंद, पहाड़ जाने से पहले डालें नज़र

 | 
नैनीताल - पिछले 12 घंटे से कुमाऊं में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जगह-जगह सड़क टूट गई है और लोगों को आवागमन में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. नैनीताल जिले में 14 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं. काठगोदाम सिमलिया सालनी सहित कई सड़कों को भारी बारिश के बीच मलबा हटाकर खोलने का कार्य भी जारी है. 
Nainital road closed
जिले में अभी भी लगातार बारिश जारी है अभी तक औसत 46.4 mm बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. गौला, कोसी और नधोर नदियां सामान्य बह रही हैं. इधर जिले में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं, सभी चौकी और थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नदी किनारे लोगों को हटाने का काम लगातार जारी है.
WhatsApp Group Join Now