हल्द्वानी - महिंद्रा शोरूम में हुई चोरी का खुलासा, इस राज्य से चोरों को दबोच लाई पुलिस, ऐसे बनाते थे प्लान 

 | 

हल्द्वानी - बीते दिनों शहर के महिंद्रा शोरूम में लाखों की चोरी का एसएसपी नैनीताल ने खुलासा कर दिया है। चोरी का सामान भी बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 अक्टूबर को वादी संजय अग्रवाल बजरंग मोटर्स रामपुर रोड हल्द्वानी (Mahindra Bajrang showroom Rampur road Haldwani) द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर को वादी के रामपुर रोड में स्थित बजरंग मोटर्स शोरूम में घुसकर ऑफिस का दरवाजा तोड़कर तिजोरी चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में गु0अ0स0-520/23 धारा-380/457 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।।


एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा शोरूम में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करने के लिए सम्बन्धित पुलिस टीमों को सख्त निर्देश दिये। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी संदिग्धों से पूछताछ कर क्षेत्र में मुखबिर मासूर किये गये। पुलिस कार्यवाही के दौरान लगभग 300 से अधिक CCTV कैमरों से फीड लेकर संदिग्धों की तलाश करने हेतु 15 से अधिक टोलों में चैकिंग की गयी। काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त चोरों की जानकारी प्राप्त हुई और मध्यप्रदेश के इन्दौर जिले के थाना तेजाजीनगर क्षेत्र 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष 02 आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की धनराशि भी बरामद कर ली गयी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों द्वारा घटना हेतु जिसे किराये का वाहन मारूती संख्या- MP09ZV6880 का प्रयोग किया गया था, उक्त वाहन को भी मौके से कब्जे पुलिस लिया गया।

पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तथा इनके द्वारा प्राईवेट कार को प्रतिदिन 3000 की दर से किराये में लिया गया तथा उससे दिनांक 14 अक्टूबर को हल्द्वानी पहुंचकर शोरूमों की रेकी गयी। जिसके बाद मौका पाकर रामपुर रोड स्थित महिन्द्रा के शोरूम में रात के समय घुसकर वहां रखी तिजोरी उठाकर गाड़ी में डालकर ले गये और बेलबाबा से आगे टांडा जंगल पर इनके द्वारा तिजोरी को लोहे के घन से तोड़ा गया और उसमें रखे लाखों की नगदी लेकर फरार हो गये। जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन मारुती संख्या- MP09ZV6880 2.3 लाख रुपये नकदी, शोरूम से चोरी की गयी तिजोरी व उसे तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का घन (बड़ा हथौडा) व रोडा बरामद कर लिया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त –
 01, राहुल मोहिले पुत्र कमल मोहिते नि० मरीमाता मोरोद थाना तेजाजीनगर, इन्दौर मध्यप्रदेश। 
 02. करन चौहान पुत्र सीताराम नि० उपरोक्ता

वांछित अभियुक्त - 
01. विजय उर्फ काना.
02. शिवा चौहान नि० उपरोक्ता.


 

WhatsApp Group Join Now