हल्द्वानी- द आनंदा एकेडमी में इन्टर हाउस वार्षिक खेल महोत्सव का रंगारंग समापन, यह टीम रही विजेता
हल्द्वानी - मंगलवार को डहरिया स्थित द आनंदा एकेडमी में इन्टर हाउस वार्षिक खेल महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ।कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, निर्देशिका दीक्षा बिष्ट एवं प्रधानाचार्या माया बिष्ट द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वर्गीय विक्रम बिष्ट को समस्त आनंदा परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धाजंली अर्पित की गई। जो इस ड्रिजल की शान थे और हमेशा रहेगें। ड्रिजल विद्यालय का वार्षिक खेल कार्यक्रम है। जो हर वर्ष बच्चों के शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के विकास, एकता की भावना तथा खेलों के प्रति रुचि को विकसित करने के लिए आयोजित किया जाता है। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। तत्पश्चात राष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी एवं कोच सौरभ गौड़ के नेतृत्व में विद्यालय के तायक्वोंडो व कराटे समूह के बच्चों ने कई हैरज अंगेज करतब दिखाए। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने खेल के द्वारा सभी लोगों का मन मोह लिया। शिक्षक वर्ग से हाउस टीम लीडर्स प्राक्षी ओझा, बबीता परिहार, मीनाक्षी पंतएवं दीपा पाण्डे रही।
टीमों ने क्रमशः ब्लूपेंथर, किंग फिशर, मस्कीटीयर तथाफिनिक्स के मध्य चैंपियनशिप को लेकर कई प्रतियोगिताएँ हुई। ब्लूपेंथर का नेतृत्व हाउस कैप्टन दीपिका विष्ट तथा तन्मय कोरंगा ने किंग फिशर का नेतृत्व प्रार्थना भट्ट तथा मनोज अधिकारी ने मस्कटीयर का नेतृत्व मेघा पन्त तथा शौर्य नेगी ने फिनिक्स का नेतृत्व हर्षिता बिष्ट, वेदांत नेगी ने किया।
प्रतियोगिता के अन्तिम चरण में खेल शिक्षिका ने अंकों के आधार पर चैम्पियनशिप की घोषणा की। सर्वाधिक अंकों के आधार पर किंगफिशर 630 अंक को विजेता घोषित किया गया, क्रमशः द्वितीय स्थान पर ब्लूपेंथर 560 अंक व तृतीय स्थान पर फिनिक्स 410 अंक रहे। और चौथे स्थान पर मस्कटीयर रही। प्रधानाचार्या माया बिष्ट, तथा खेल शिक्षिका उर्वशी बोरा, रीना गुरुरानी ने चैम्पियन टीम को ड्रिजल 2024-25 की ट्रॉफी सौंपकर सम्मानित किया।पिछले दो माह से चल रहे इस खेल महोत्सव की रुपरेखा का संचालन खेल शिक्षिका उर्वशी बोरा एवं रीना गुरुरानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।