सिलक्यारा सुरंग के बाहर बना बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर, 17 दिन तक फंसे थे 41 मजदूर, आज CM की मौजूदगी में हुआ ब्रेक थ्रू
 

 | 

उत्तरकाशी — यमुनोत्री हाईवे पर बन रही प्रदेश की सबसे लंबी सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में बुधवार को ऐतिहासिक ब्रेक थ्रू हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा की उपस्थिति में नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हुई।

4.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग उस वक्त देश-दुनिया की सुर्खियों में आई थी जब 12 नवंबर 2023 को भूस्खलन के कारण इसमें 41 मजदूर फंस गए थे। 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

मुख्यमंत्री ने बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुरंग के भीतर अंतिम ब्रेक थ्रू को देखा और 'बाबा बौखनाग की जय' के नारों के बीच इसका उद्घोष किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "बाबा बौखनाग ने उस समय हमें आशीर्वाद दिया जब हम सबसे कठिन परिस्थिति में थे।"

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में अनेक बहुप्रतीक्षित योजनाएं पूरी हो रही हैं। "यह सुरंग चारधाम यात्रा और ऑल वेदर रोड परियोजना के लिए मील का पत्थर साबित होगी,"  इस मौके पर आयोजित जनसभा में स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी, एनएचआईडीसीएल और नवयुगा कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now