भवाली - अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग कल से फिर रहेगा बंद, प्रशासन ने इस वजह से लिया है बड़ा निर्णय 
 

 | 

भवाली - अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास सड़क की गंभीर स्थिति के चलते रात्रि के समय यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 27 दिसंबर से लागू होकर 16 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक हल्के और भारी वाहन इस मार्ग पर नहीं चल पाएंगे।सड़क का करीब 30 मीटर का हिस्सा लगातार धंस रहा है, जिससे सड़क के नीचे नदी में गिरने का खतरा बना हुआ है।

इसके अलावा, ऊपरी पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं। स्थिति को देखते हुए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रात्रिकालीन यातायात पर यह रोक लगाई गई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस मार्ग पर रात में जेसीबी से कार्य और यातायात को पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया है, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। यात्रा पर निकलने से पहले वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Group Join Now