किशोरी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता और भाई को उतारा मौत के घाट, उत्तराखंड से गिरफ्तार लवर ने भी छोड़ा साथ 

 | 

Uttarakhand Crime - प्रेम के लिए लोग क्या कुछ करने से भी नहीं कतराते हैं, आये दिन देश भर से ऐसे मामले सुर्खियों पर बने रहते हैं. अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेल कर्मचारी पिता और अपने नौ साल के भाई की हत्या करने वाली किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबलपुर से भी एक पुलिस टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी है। जबलपुर में 15 मार्च को सिविल लाइन इलाके में रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में एक फ्लैट में पुलिस को दो बॉडी मिली थी. इनमें एक शव राजकुमार विश्वकर्मा का था. राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में नौकरी करते थे और उन्हें किसी ने बड़ी बेरहमी से हथौड़े से मारा था. इसी घर में उनके एक नाबालिग बेटे का शव भी था. पुलिस को इस घटना की जानकारी राजकुमार के भाई के जरिए मिली थी. राजकुमार के भाई के पास राजकुमार की ही लड़की ने एक मैसेज किया था. जिसमें उसने लिखा था कि मुकुल सिंह ने मेरे पापा और मेरे भाई की हत्या कर दी है.

 

किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पिता और भाई की हत्या की थी और दोनों फरार हो गए थे। करीब ढाई महीने पहले हुई इस घटना के बाद से पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मंगलवार की रात एक नाबलिग नगर कोतवाली के पास स्थित महिला जिला अस्पताल के पास  संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आयी थी जो कुछ सामान लेने के बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया।


दो महीने से साथ घूमे - 
किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया तो सामने आया कि प्रकरण में मुकुल कुमार को आरोपित बनाते हुए कोतवाली सिविल लाइन जबलपुर में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

WhatsApp Group Join Now