देहरादून - ग्राफिक एरा के छात्र जीआईएस मैपिंग में करेंगे महारथ हासिल, साइबर टेक कंपनी के हुआ करार 
 

 | 

देहरादून - ग्राफिक एरा के छात्र छात्राएं अब साइबर टेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लिमिटेड के विशेषज्ञों से जीआईएस टूल्स और जीआईएस मैपिंग सीखेंगे। जीआईएस या ज्योग्राफिकल इनफॉर्मेशन सिस्टम एक कंप्यूटर प्रणाली है, जो भौगोलिक दृष्टि से संदर्भित जानकारी का विश्लेषण करके उसे प्रदर्शित करती है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इस के लिए साइबर टेक के साथ आज करार किया है।


दुनिया में जीआईएस टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट और प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग के मध्येनजर इस करार को ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा उपहार माना जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग के बाद भावी इंजीनियरों के लिए करियर बेहतरीन बनाने की संभावनाएं और बढ़ जाएंगी।
इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा और साइबर टेक सिस्टम्स के बीच हुए इस एमओयू से छात्र छात्राओं के एकेडमिक एक्सपोजर और नॉलेज तो बढ़ेगी ही साथ ही वह लगातार विकसित होती टेक्नोलॉजी के बीच खुद को अपडेटेड रख पाएंगे।


ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज हुए इस करार पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ) संजय जसोला और साइबर टेक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट समीर गुप्ते ने हस्ताक्षर किए। करार के तहत साइबर टेक सिस्टम्स ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग के बाद इंटर्नशिप भी कराएगा। ग्राफिक एरा इस के लिए अपने शैक्षिणिक संस्थानों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ट्रेनिंग के लिए साइबर टेक खुद छात्र छात्राओं का चयन करेगा। ट्रेनिंग के बाद इंटर्नशिप पूरी करने पर छात्र छात्राएं साइबर टेक में प्लेसमेंट भी पा सकेंगे। ट्रेनिंग के दौरान छात्र सैटेलाइट इमेजिस और जीआईएस का कृषि, प्राकृतिक संसाधनों, जल विज्ञान और जल संस्थान प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उपयोग करना भी सीखेंगे।

WhatsApp Group Join Now