हल्द्वानी - सेंट लॉरेंस स्कूल में छात्र कैबिनेट तथा इंटरेक्ट क्लब का हुआ गठन, वृक्षारोपण कर लिया यह संकल्प
हल्द्वानी - सेंट लॉरेंस स्कूल में सत्र 2024 -2025 के लिए आज छात्र कैबिनेट एवं इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी, गेस्ट ऑफ ओनर अध्यक्ष रोटरी क्लब हल्द्वानी अनिल कर्नाटक, पूूरन सिंह पपोला सचिव रोटरी क्लब हल्द्वानी, रोटेरियन ललित मोहन भट्ट, रोटेरियन नवीन पांडे, रोटेरियन प्रवींद्र सिंह रौतेला प्रधानाचार्य सिंथिया स्कूल हल्द्वानी की गरिमामय उपस्थिति रही.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ओनर, विद्यालय चेयरमैन एवं डीआईसीसी अनिल जोशी, स्कूल के डायरेक्टर सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनीता जोशी, उपप्रधानाचार्य भुवनेश कर्नाटक एवं सभी रोटेरियन सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश स्तुति के साथ किया गया. विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता जोशी ने सभी मेहमानों का उत्साह पूर्वक स्वागत करने के साथ हेड बॉय दीपक बिष्ट एवं हेड गर्ल कनिका बाजपेई के साथ समस्त स्कूल कैबिनेट को उनके पद की शपथ दिलाई.
इसके बाद इंटरेक्ट क्लब की पूर्व अध्यक्ष संजना ने अपने अनुभवों और क्लब की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया ,साथ ही साथ उन्होंने नए इंटरेक्टर्स को भी प्रोत्साहित किया. तत्पश्चात इस सत्र के लिए गठित इंटरेक्ट क्लब कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुजल रावत एवं सचिव सुनिधि बिष्ट ने आगामी सत्र हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए एक संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की.
समारोह के पश्चात नवगठित कार्यकारिणी ने वृक्षारोपण कर अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने का संकल्प लेकर नए सत्र का प्रारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन अनिल जोशी जी ने नवगठित इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाते हुए शिक्षा के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री अनिरुद्ध साह सलाहकार इंटरेक्ट क्लब, बबीता रावत, दीपराज सहित सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा। मंच संचालन छात्र यथार्थ ऐठानी एवं शिक्षिका लता पांडे द्वारा किया गया।