हल्द्वानी - टीपी नगर क्षेत्र में कई पेटी अवैध शराब पर SOG और पुलिस की कार्रवाई, यहाँ का तस्कर हुआ गिरफ्तार
हल्द्वानी - एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों पर जनपद में चल रहे अवैध नशा कारोबार के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसओजी टीम और हल्द्वानी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को शाम के समय एसओजी व पुलिस टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गन्ना सेंटर से आगे झलक बार के पास, नीम करौली प्रॉपर्टीज के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति नवीन कुमार सिंह पुत्र उदय शंकर सिंह निवासी कुसुमखेड़ा थाना मुखानी को 11 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम को मौके से कुल 11 पेटी अवैध शराब प्राप्त हुई, जिसमें शामिल हैं—
66 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की
44 पव्वे 8 PM व्हिस्की
24 बोतल Budweiser बीयर
72 केन Budweiser बीयर
19 हाफ मैकडॉवेल व्हिस्की
33 पव्वे बकार्डी लेमन रम
37 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की
12 बोतल कैप्टन मॉर्गन रम
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
