Snowfall In Uttarakhand - उत्तराखंड में सीजन की हुई दूसरी बर्फबारी, रोमांचित हुए पर्यटक, इन जिलों में भी होगी बर्फ़बारी 

 | 
Snowfall In Uttarakhand - उत्तराखंड में सीजन की हुई दूसरी बर्फबारी, रोमांचित हुए पर्यटक, इन जिलों में भी होगी बर्फ़बारी 

Snowfall In Uttarakhand - उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों में उत्साह का माहौल है। दोपहर 12 बजे से लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी है। वर्तमान में लगभग एक इंच बर्फ जम चुकी है, और यदि मौसम ऐसा ही रहा, तो रात में भारी बर्फबारी की संभावना है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग घरों में दुबके हुए हैं, और व्यापारी अंगीठी के सहारे बैठे हैं। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में भी बर्फबारी दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ने की संभावना है।

 

WhatsApp Group Join Now