हल्द्वानी - बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुरक्षा सख्त, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 | 
हल्द्वानी - बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुरक्षा सख्त, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

हल्द्वानी - बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के कल 10 दिसंबर को आने वाले अहम फैसले से पहले शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके मद्देनजर पुलिस, प्रशासन और रेलवे पुलिस बल ने आज संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया। अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

प्रशासन और पुलिस की चेतावनी - 
शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
लोगों से अपील है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।
कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

प्रशासन ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस-प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now