हल्द्वानी - एमबीपीजी कॉलेज में चमका सूरज, कांटे की टक्कर में संजय की हुई पराजय
| Nov 7, 2023, 22:27 IST
हल्द्वानी - कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी (MBPG Collage Haldwani President Suraj Singh Ramola) से एबीवीपी के प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला ने कांटे की टक्कर के बाद बाजी मार ली है।
वह अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को अधिकतर राउंड में पीछे करते गए, और उनकी अंतिम राउंड की मतगणना के बाद मात्र 17 वोटों से हरा दिया। वर्तमान में सूरज नैनीताल एबीवीपी के विभाग संयोजक हैं। उनकी सौम्यता का हर छात्र छात्राएं कायल थे। यही सौम्य स्वभाव ही उनकी जीत का रास्ता बना। उनके साथ इस बार एबीवीपी का पूरा सहयोग भी था। इससे पहले रश्मि लमगड़िया एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पहली महिला छात्र अध्यक्ष बनीं थी
WhatsApp
Group
Join Now
