हल्द्वानी - गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में हुई सैफ प्रतियोगिता, UKG के बच्चों ने बनाई शानदार डिश
Aug 25, 2023, 11:34 IST
|

हल्द्वानी - हल्द्वानी के गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल (Guru Drona Public School Haldwani) में मास्टर सैफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहाँ छोटे - छोटे बच्चों ने लाजवाब डिश तैयार की, जिसमें यूकेजी कक्षा के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने स्वयं फ्रूट चार्ट और सैंडविच बनाए इस प्रतियोगिता में आरुष, अनिष्क, गौरवी, माहिका, शिवम, शिवांगी वेदांक, तन्मय और अन्य बच्चों ने भाग लिया।