रुद्रपुर - दो दिवसीय दुबई प्रॉपर्टी शो, इन्वेस्टर बोले शानदार हैं एक-एक प्रॉपर्टी, दुबई के फ्री ट्रिप का मिलेगा मौका

 | 

दो दिवसीय दुबई प्रॉपर्टी शो, उत्तराखंड का पहला रोड शो हुआ आयोजित।


पहले दिन विधायक शिव अरोड़ा की मौजूदगी ने कार्यक्रम में लगाए चार चाँद, CM धामी की तारीफ़*


समाना डेवलपर्स और एनके प्रॉपर्टीज़ के CEO ने दुबई के फ्री ट्रिप की करी घोषणा

 

रुद्रपुर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के तहत प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय के लिए एक अहम कदम उठाते हुए, आज रुद्रपुर के रेडिएशन ब्लू होटल में दो दिवसीय ‘दुबई प्रॉपर्टी शो"का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पहले दिन रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा ने शिरकत की और कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

Rudrapur

कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान, विधायक शिव अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इस व्यवसाय में रिटर्न्स की संभावनाएं बहुत अच्छी हैं, बशर्ते यह ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की, जो प्रवासी उत्तराखंडी समुदाय से मिलकर विदेशों में निवेश के लिए एक सकारात्मक माहौल बना रहे हैं।

एनके प्रॉपर्टीज़ के सीईओ नरेश कुड़ाई ने दुबई को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बताते हुए कहा कि वहां के रियल एस्टेट निवेशकों को बेहद अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं।

समाना डेवलपर्स के राहुल भान, जो दुबई से कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्होंने बताया कि दुबई एक टैक्स-फ्री देश है, जहाँ प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर बेचने तक कोई टैक्स नहीं लगता। यह एक आकर्षक अवसर है, जो निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

कार्यक्रम के दौरान, दर्जनों लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, और तीन निवेशकों ने दुबई में निवेश की इच्छा जताई। *एनके प्रॉपर्टी के CEO नरेश कुड़ाई ने घोषणा की* कि जो लोग इन दो दिनों में दुबई में निवेश करने की योजना बनाएंगे, उन्हें *तीन रात और चार दिन का फ्री दुबई ट्रिप* मिलेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में केशव पनेरू, प्रकाश शर्मा, गुरुसेवक सिंह बराड, अभिषेक अग्रवाल, मनोज परगाईं, राहुल शाह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now