रुद्रपुर - उत्तराखंड की सियासत में भूचाल मचाने वाले आरोपी गिरफ्तार, विधायकों को मंत्री बनाने का दिया था ऑफर, ऐसे निकालते थे नंबर 

 | 

रुद्रपुर - बीते दिनों उत्तराखंड में विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर देने मामला सुर्खियां बना था। उत्तराखंड में विधायकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की मांग करने वाले मास्टरमाइंड गौरवनाथ को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गौरवनाथ, जो हाईस्कूल पास है, ने इस धोखाधड़ी की योजना बनाई थी और उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को फोन कर उनसे पैसे की मांग की थी।

गौरवनाथ ने 26 जनवरी को योजना बनाई और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से विभिन्न राज्यों के विधायकों के मोबाइल नंबर निकाले। विकिपीडिया और इंटरनेट से विधायकों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उसने उन्हें फोन कर मंत्री बनाने का ऑफर दिया और पैसे की मांग की। अगर विधायक मानने से इनकार करते तो उन्हें बदनाम करने की धमकी दी जाती थी।

गौरवनाथ के साथ उसके दोस्त प्रियांशु और उवैश भी इस धोखाधड़ी में शामिल थे। प्रियांशु की आवाज अच्छी होने के कारण उसे फोन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने पहले ही उवैश और प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गौरवनाथ को पकड़ने में कुछ समय लगा। अंततः दिल्ली के कड़कड़नुमा कोर्ट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरवनाथ पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है। उसने जेल में ही अन्य अपराधियों से ठगी के तरीके सीखे थे। इस बार भी उसने ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए इस अपराध का रास्ता चुना। गौरवनाथ को जुए और नशे की लत है, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी।

पुलिस ने गौरवनाथ की गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की और कई जगहों पर छापेमारी की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। गौरवनाथ को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में उत्तराखंड के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें 13 फरवरी को एक युवक ने फोन कर खुद को जय शाह बताया और मंत्री बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग की। विधायक ने इसकी शिकायत की और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।गौरवनाथ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इससे और भी अपराधियों का पर्दाफाश होगा और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
 

WhatsApp Group Join Now