हल्द्वानी - फाइनेंस कंपनियों की मनमानी पर चला RTO प्रशासन का डंडा, सैकड़ों वाहन बरामद, ऐसे हुआ खेल का पर्दाफाश
हल्द्वानी - बिना जानकारी और वैध प्रक्रिया के फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोगों के वाहनों की जब्ती पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को आरटीओ प्रशासन की टीम ने बरेली रोड स्थित मोटाहल्दू के एक निजी यार्ड पर छापा मारा, जहां 100 से अधिक वाहन खड़े मिले। इन वाहनों की न तो स्पष्ट जानकारी मौजूद थी और न ही वैध दस्तावेज।
आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा और आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में परिवहन विभाग और पुलिस की टीम भी मौजूद रही। यह यार्ड एक स्थानीय व्यक्ति की भूमि पर संचालित हो रहा है, जिसे फाइनेंस कंपनियों को किराए पर दिया गया है।
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में बागेश्वर निवासी एक युवक की शिकायत रही, जिसने कमिश्नर कार्यालय में अर्जी दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी टैक्सी कार फाइनेंस कंपनी द्वारा उठा ली गई थी, जबकि सिर्फ दो किश्तें बाकी थीं। इतना ही नहीं, कंपनी ने उस पर हजारों रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी थोप दिया।
कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कंपनी को शुक्रवार तक समाधान देने का निर्देश दिया था। लेकिन फाइनेंस कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आने पर शनिवार को आरटीओ टीम ने कार्रवाई करते हुए यार्ड में दबिश दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पाया कि यार्ड में खड़ी अधिकांश गाड़ियों की जानकारी मौजूद कर्मचारियों के पास नहीं थी। यार्ड में डंपर, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, निजी कारें और दोपहिया वाहन भी खड़े मिले।प्रशासन ने यार्ड मालिक और फाइनेंस कंपनियों से 6 अगस्त (मंगलवार) तक विस्तृत जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
