Road Accident - वोट डालने हल्द्वानी जा रहे डॉक्टर की खाई में गिरी कार मौके पर मौत, स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी शोक की लहर
Apr 19, 2024, 16:30 IST
|
Loksabha Election 2024 - वोट डालने हल्द्वानी जा रहे एक सरकारी डॉक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में शुक्रवार की दोपहर एक कार के खाई में गिरने से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। गागर के पास आईटेन कार कार संख्या UK04 AJ 3301 असंतुलित होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।
WhatsApp Group
Join Now